नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, जबलपुर सहित 19 जिलों में हो सकती है आज बारिश
भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, जबलपुर, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन समेत कई जिले में वर्षा होने के आसार हैं।
इस समय सक्रिय चार मौसम प्रणालियों की वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बादल छाने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वजह से रविवार को भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। मौसम का इस तरह का मिजाज तीन दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उत्तराखंड में एक द्रोणिका बनी हुई है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका बनी है। इन मौसम प्रणालियों के असर से वातावरण में नमी आने लगी है। इस वजह से रविवार से प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

3 दिनों तक जारी रहेगा रुक-रुककर बारिश का सिलसिला
प्रदेश में रविवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट एवं मैहर जिले में वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक प्रति चक्रवात भी मौजूद है। इस वजह से रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला तीन दिन तक बना रह सकता है।