UAE अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, देखे भव्य मंदिर का VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर यूएई के दौरे पर जाएंगे। 14 फरवरी को वह अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, यूएई में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में भारी लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर बनकर पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन पीएम मोदी अपने हाथों से करेंगे। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर, यूएई का पहला हिंदू मंदिर है। इस मंदिर को 900 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें 7 गोपुरम और अनेक मूर्तियों को कलाकारी के साथ उकेरा गया है। यह न केवल देश में सांस्कृतिक विविधता को दिखाता है बल्कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंध को भी मजबूती देने में काफी अहम योगदान देता है। इस मंदिर में लगभग 2000-5000 भक्तों के मंदिर में आने की उम्मीद है।

60 हजार लोगो के आने की उम्मीद, 1000 कलाकार देंगे प्रस्तुति

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली से अबू धाबी पहुंचेंगे। शाम के समय वह ‘अहलान’ मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों ने बुकिंग कराई है। यह कार्यक्रम अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाला है। वह यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम सहित कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर वार्ता भी होगी। भारतीय प्रवासी के सदस्य अब्दुल जलील कहते हैं, “…हम यहां पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम यहां लगभग 60,000 लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। लगभग 1,000 कलाकार यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।” पूरे यूएई से लोग यहां आने लगे हैं…भारत-यूएई संबंध चरम पर हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!