Train Accident: खंडवा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, इंजन से अलग हुई मालगाड़ी, पांच डिब्बे पटरी से उतरे, देखे हादसे की तस्वीरें

खंडवा।  Khandwa Train Accident  मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे खंडवा रेलवे जंक्शन पर खंडवा- इटारसी ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे इंजन से अलग होने के बाद पटरी से उतर गए। ट्रैक पर पीछे की ओर करीब 250 मीटर तक लुढ़कने के दौरान डिब्बे ओएचइ लाइन के पोल से टकरा गए, जिससे कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं । इस घटना के कारण इटारसी-मुंबई मार्ग की कई गाड़ियों  की आवाजाही पर असर पड़ा है। घटना के समय स्टेशन पर खड़ी हावड़ा मेल मरम्मत कार्य होने तक खड़ी रही। सुबह के समय गुजरने वाली अन्य कई ट्रेनों को भी आसपास के स्टेशनों और यार्ड में रोका गया।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

दो घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात, मरम्मत के बाद शुरू हुआ आवागमन

इस हादसे से दिल्ली- मुंबई ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। रेलवे का अमला सुधार कार्य में जुट गया है। भुसावल से तकनीकी कर्मचारियों की टीम और वरिष्ठ अधिकारी खंडवा के लिए रवाना हो गए है। इस दुर्घटना से स्टेशन के डाउन साइड पर एक नंबर और छह नंबर प्लेटफार्म पर यातायात बाधित हुआ हैं। मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे की टीम द्वारा ओएचइ लाइन की मरमत कर अस्थाई रूप से यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है । हादसे की वजह से करीब 2 घंटे तक ट्रेनों की अप ट्रैक पर आवाजाही प्रभावित रही।

घटना की वजह बताने से बचते रहे अधिकारी

प्राम्भिक तौर पर स्टेशन पर घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्थानीय रेलवे अधिकारी घटना के संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं । लेकिन स्थानीय कर्मचारियों के मुताबिक़ हादसे के समय बेपटरी हुई मालगाड़ी ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के लिए गिट्टी भरने के लिए वेयर हाउस से पास इटारसी एंड के ट्रैक पर खड़ी थी। यहां से मालगाड़ी के एकाएक लुढक गई, मालगाड़ी के इंजन से अलग होने की वजह का पता लगाने का प्रयास व जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!