T20 World Cup 2024: वेस्‍टइंडीज से हारकर न्‍यूजीलैंड सुपर-8 की रेस से लगभग बाहर

WI vs NZ : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से मात देकर शानदार जीत दर्ज की है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हार के चलते न्यूजीलैंड टीम का सुपर-8 में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने रदरफोर्ड के नाबाद अर्धशतक की पारी की बदौलत 9 विकेट पर 149 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

नहीं चला न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर

न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाजी कॉन्वे और फिन एलन ने सधी हुई शुरुआत दी।  अकील हुसैन कॉन्वे को 6 के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद विकटों की पतझड़ लग गई। एलन 26 रन, केन विलियमसन 1 रन, रचिन रवींद्र 10 रन, डेरिल मिचेल 12 रन, जिमी नीशम 10 रन बनाकर आउट हुए।

अल्जारी और गुडाकेश मोती की घातक गेंदबाजी

कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 40 रन और मिचेल सैंटनर ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 4 और गुडाकेश मोती ने तीन विकेट हालिस किए। 

इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले 6 ओवर में वेस्टइंडीज ने 23 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।यहां से ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज बॉल आउट हो जाएगी।

हालांकि, रदरफोर्ड ने दूसरे से रन बनाने जारी रखे और अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 100 के पार ले गए। 19वें ओवर में रदरफोर्ड ने तीन छक्का लगाकर 33 गेंद पर 50 रन पूरे किए। आखिरी ओवर में दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन लिए। ट्रेंट बोल्ड ने तीन तो साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को दो-दो विकेट मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!