T20 World Cup 2024: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से 2 विकेट से हारा श्रीलंका

SL vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक बेहद दिलजस्प मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया। टूर्नामेंट का 15वां  मुकाबला दोनों टीमों के बीच डलास के ग्रांड पेयरी स्टेडियम में खेला गया था। डलास के ग्रांड पेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले ने बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट हरा दिया। यह लो स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें दोनों टीमों ने आखिर तक लड़ाई की। लक्ष्य का पीछा करते हुए तौहीद हृदयोय ने बांग्लादेश के लिए 20 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके। 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ, पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान टीम के लिए मुस्तफिजुर और रिशद ने 3-3 विकेट झटके। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही, टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और फिर लिट्टन दास और हृदयोय ने बीच में पारी को संभाला, लेकिन अंत में टीम फिर लड़खड़ा गई और उन्होंने बड़ी रोमांचक जीत दर्ज की। यह टी20 विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत रही।

पारी के आखिरी पलों में श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश को कुछ अहम झटके दिए, नुवान तुषारा ने पारी के 18वें ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस ओवर के बाद मैच एक बार फिर श्रीलंका के पक्ष में आया लेकिन अंत में जीत बांग्लादेश की हुई। 

बांग्लादेश ने मैच जीतकर रचा इतिहास 

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को पहला झटका पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सौम्या सरकार के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले ही धनंजय डी सिल्वा का शिकार हो गए, फिर टीम ने दूसरा विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर तंज़ीद हसन के रूप में गंवाया, जो 06 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना सके। इसके बाद बांग्लादेश को तीसरा झटका भी जल्दी लगा और इस बार कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 13 गेंदों में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद चौथे विकेट के लिए तौहीद हृदयोय और लिट्टन दास ने ताबड़तोड़ 63 (38 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। इस साझेदारी का अंत 12वें ओवर में हुआ जब हसरंगा ने अच्छी पारी खेल रहे तौहीद हृदयोय को पवेलियन भेजा, तौहीद ने 20 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. फिर 15वें ओवर की पहली गेंद पर लिट्टन दास भी आउट हो गए। लिट्टन दास ने 38 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए।

जब लग रहा था की बांग्लादेश आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेगी लेकिन बांग्ला पारी यहाँ एक बार फिर लड़खड़ा गई और पारी के 17वें ओवर में शाकिब अल हसन और 18वें ओवर तीसरी गेंद पर रिशद हुसैन आउट हो गए। शाकिब ने 8 और रिशद ने 1 रन बनाया। रिशद के बाद अगली गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को नुवान तुषारा ने गोल्डन डक पर पवेलियन भेजकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खडा किया। यहां से महमूदुल्लाह और तंज़ीम हसन साबिक ने नाबाद 12 रनों की छोटी लेकिन अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। महमूदुल्लाह 13 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 16* और तंज़ीम 1* रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्चे। इसके अलावा कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके। हसरंगा ने 4 ओवर में 32 रन लुटाए. बाकी धंनजय डी सिल्वा और मथीशा पथिराना को 1-1 सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!