PNG vs UGA: टी20 विश्व कप 2024 का नौवां मैच गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच खेला गया। इस मैच में यूगांडा ने 10 गेंदों के शेष रहते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। गयाना में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीएनजी 19.1 ओवर में 77 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में युगांडा ने 18.2 ओवर में सात विकेट खोकर 78 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पापुआ न्यू गिनी का औसत प्रदर्शन, 19 रन पर खोये तीन विकेट
इस मुकाबले में पीएनजी की खराब शुरुआत हुई थी। 19 रन के स्कोर टीम के तीन विकेट गिरे। रामजनी ने कप्तान असद वाला को पहले ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मियागी ने सेसे बाऊ को आउट किया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। टीम को तीसरा झटका कॉसमस ने दिया। उन्होंने टॉनी उरा को मुकासा के हाथों कैच कराया। वह मात्र एक रन बना सके। युगांडा के खिलाफ लीगा स्याका ने 12, हीरि हीरि ने 15, चार्ल्स एमिनी ने पांच, किपलिन डॉर्जिया ने 12, चैड सोपर ने चार, नॉर्मन वेनुआ ने पांच, अली नाओ ने पांच रन बनाए। वहीं, जॉन करिको बिना खाता खोले नाबाद रहे। इस मुकाबले में युगांडा के लिए अल्पेश, कॉसमस, मियागी और फ्रेंक सुबुगा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि ब्रायन मसाबा को एक सफलता मिली।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

रिआजत अली ने संभाली युगांडा की पारी
77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई। छह रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। अली नाओ ने रोजर मुकासा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे ओवर में वानुआ ने रॉबिनसन को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ एक रन बना सके। तीसरे ओवर में नाओ ने सामन सेसाजी को आउट किया। वह भी सिर्फ एक रन बना सके। इस मुकाबले में रिआजत अली शाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 58.92 रनों का ही रहा। इस मैच में अल्पेश ने आठ, दिनेश ने शून्य, जुमा मियागी ने 13, केनेथ (नाबाद) ने सात रन बनाए। ब्रायन बिना खाता खोले नाबाद रहे। पीएनजी के लिए अली नाओ और नॉर्मन वानुआ ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, चैड सोपर और असद वाला ने एक-एक विकेट चटकाया।