IND vs IRE: भारत-आयरलैंड मैच के फिक्स होने का दावा कर रहे हैं ट्रोलर्स , जानिए क्या है पूरा मामला?
IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और आयरलैंड के बीच आज खेले गए मुकाबले में टॉस के समय एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जिसके बाद आईसीसी , बीसीसीआई समेत, T20 वर्ल्ड कप से जुड़े आयोजक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
ट्रोलर्स के सक्रिय होते ही सोशल मीडिया पर लोग मैच फिक्स होने का दावा करने लगे हैं। दरअसल जब रोहित ने सिक्का उछाला और वह नीचे गिरा तो मैच रेफरी असमंजस में दिखाई दिया। मैच रेफरी ने पहले बताया कि आयरलैंड ने टॉस जीता है, और फिर अगले ही क्षण कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है। बस इसी घटना के बाद से इंटरनेट के माध्यम से लोगों ने टॉस पर विवाद खड़ा कर दिया है। लोग इस मामले पर अजीब तरीके का रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने कहा कि BCCI ने ICC को खरीद लिया है, वहीं किसी ने मैच को ही पूरी तरह फिक्स बता डाला है।
स्पष्ट की वास्तविक वजह ; बताई कन्फ्यूजन की पूरी कहानी
एक तरफ टॉस को लेकर लोग मैच ऑफिशियल्स, BCCI और यहां तक कि ICC को भी ट्रोल करने में लगे इसी के बाद आयोजन समिति जुड़े लोगों ने इस घटना पर स्थिति साफ करते हुए बताया कि आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने हेड्स की मांग की थी। पर रेफरी उनकी कॉल सुन नहीं पाया था, इसलिए उसने स्टर्लिंग की तरफ उंगली करते हुए पूछा कि उनकी कॉल क्या थी। पॉल ने हेड्स मांगा था, लेकिन सिक्के पर टेल्स आया था इसलिए रेफरी ने बाद में रोहित शर्मा की तरफ इशारा करते हुए बताया कि उन्होंने टॉस जीता है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

फिर भूले रोहित शर्मा अपने चैम्पियन बॉलर का नाम
भारत बनाम आयरलैंड मैच के टॉस के दौरान एक और अजीब घटना घटी। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रोहित शर्मा अक्सर बातों को भूल जाते हैं। आज जब टॉस के बाद उनसे भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और एक और खिलाड़ी है, जिसे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। इस दौरान रोहित अपने दिमाग पर जोर देकर चहल का नाम याद करने का प्रयास करते दिखे, पर उन्हें याद नही आया और फिर वह आगे बढ़ गए।