CAN vs IRE: कनाडा ने 12 रन आयरलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की हैं। कनाडा ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को पराजय की और धकेल दिया। कनाडाई टीम को शानदार गेंदबाजी के दम पर यह जीत मिली और टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जेरेमी गॉर्डन और डिलोन हेलिगर ने लिए। उन दोनों ने दो-दो विकेट झटके। कनाडा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन बनाए। शुरुआती झटकों से उबरते हुए कनाडा ने निकोलस किर्टन की 49 रन और श्रेयस मोवा की 37 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। दूसरी ओर आयरलैंड के बल्लेबाज नियमित रूप से विकेट गंवाते रहे और कोई बड़ी साझेदारी का ना होना टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना। जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडार के बीच जरूर 62 रन की साझेदारी हुई, लेकिन महत्वपूर्ण मौको पर उनका विकेट गंवाना टीम को जीत तक ले जाने में सफल न हो सका।
कनाडा के मुकाबले मजबूत मानी जा रही आयरलैंड टीम के सामने 138 रनों का लक्ष्य था। टीम ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की और पहले 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए थे। मगर छठे ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग 17 गेंद में 9 रन की घटिया पारी खेलकर आउट हो गए। स्टर्लिंग के बाद चौथी ही गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी गलत शॉट खेलने के चक्कर में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से बजे टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थीं और आलम यह हो गया कि आयरलैंड ने 50 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए। उधर दूसरी और कनाडाई गेंदबाज निरंतर मैच पर दबदबा बनाते जा रहे थे, आयरलैंड के बल्लेबाज लोरकान टकर (10) और हैरी टेक्टर (7) कुछ कमाल किए बिना ही पवेलियन लौट गए। 13वें ओवर में आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी के रूप में छठा विकेट गंवाया। 15 ओवर तक टीम ने 74 रन बना लिए थे और उसे अब भी जीत के लिए 30 गेंद में 64 रन चाहिए थे। जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडार के बीच 62 रन की पार्टनरशिप आयरिश टीम को जीत के करीब ले जा रही थी। आखिरी 2 ओवर में टीम को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में 11 रन आए, जिससे आखिरी 6 गेंद में आयरलैंड को 17 रन बनाने थे। आखिरी ओवर में जेरेमी गॉर्डन ने मात्र 4 रन दिए, जिससे कनाडा ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

भारत के ग्रुप ए में कनाडा पहुंचा तीसरे पायदान पर, यूएसए टॉप पर
कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज करने के बाद 2 महत्वपूर्ण अंक बटोर लिए हैं। इस जीत ने कनाडा को ग्रुप ए की स्टैंडिंग्स में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। भारत ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ जीता था, भारत के खाते में अभी 2 अंक हैं और भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर दुसरे नंबर पर बनी हुई हैं, वही मेजबान यूएसए 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है, जिसके अभी 4 अंक हैं। पाकिस्तान और आयरलैंड क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।