T20 World Cup 2024: जीत के साथ भारत की सुपर-8 में एंट्री, अर्शदीप-सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन

IND vs USA: भारत ने आईसीसी टी20 विश्वकप के ग्रुप ए मैच में अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इसके जवाब में अमेरिका ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 110 रन पर बनाए। इसके जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव की नाबाद 50 रनों की पारी के दम पर 18.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया। अमेरिका के लिए सौरव नेत्रवलकर ने दो विकेट चटकाए।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जबाबी पारी खेलते समय टीम इंडिया उस वक्त मुश्किल में फंसती दिखी जब महज 10 रन के स्कोर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि, पिछली दो पारियों में टिककर खलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पंत  आज मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए ।  लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। 

अर्शदीप की घातक गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई अमेरिका

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में अमेरिकन टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 110 रन ही बना पाई। और भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच के पहले ओवर में दो विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, मैच के पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद अमेरिका के लिए नितीश कुमार सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 27 रनों का पारी खेली, उनके अलावा स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!