कैसा है पिच का मिजाज ; आज की Playing-11 और जानने के लिए पढ़े विस्तार से
विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतीक्षित मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम न्यूयार्क के नासाउ काउंटी की पेचीदा पिच पर टी-20 विश्व कप के महामुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। अगर बात की जाए दोनों टीमों की तो जहां पाकिस्तान टीम का मनोबल पहले ही मैच में अमेरिका की नवोदित टीम से मिली अप्रत्याशित हार ने तोड़ दिया है। तो दूसरी और अपने सभी खिलाड़ियों के फॉर्म में आने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत और हालात के अनुकूल ढल चुकी भारतीय टीम की नजर विश्वकप के इतिहास में 7-1 से बढ़त लेने पर रहेगी।
रात आठ बजे शुरू होगा महामुकाबला
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाला मुकाबला 34 हजार दर्शक क्षमता वाले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज रात आठ बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व में अब तक सात बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से छह में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम को एक मैच में जीत मिली है। आज भारत 7-1 की बढ़त हासिल करने के मनोबल के साथ उतरेगा।
भारत से हार बढ़ाएगी पाकिस्तान की मुश्किलें
पाकिस्तानी टीम अभी तक नासाउ स्टेडियम में नहीं खेली है। पहले मैच में अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम गुरूवार की रात ही यहां पहुंची है। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने का मौका भी नहीं मिल सका है जिसका उन्हें नुकसान हो सकता है। विश्वकप की शुरुआत से ही इस मैदान की पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी भारी आलोचना के बाद आईसीसी ने आधिकारिक रूप से इसे स्वीकार भी किया है। भारत के पहले मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पिच को लेकर दिए गए बयान के एक दिन बाद आईसीसी को पिच को लेकर तमाम आशंकाओं के निवारण के लिए बयान जारी करना पड़ा था। ऐसे में अपना पहला मैच गवां चुकी पाकिस्तान टीम की उम्मीदें भारत से हारने के बाद टूट सकती हैं और उसके सुपर आठ चरण में प्रवेश की राह भी लगभग असंभव हो जाएगी।
शर्मनाक हार को भुलाकर भारत से मुकाबला करना चाहेगा पाकिस्तान
दूसरी ओर पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती पहले मैच में मिली हार को भुलाने की है। अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में सुपर ओवर में मिली हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान टीम इतनी अप्रत्याशित क्यों मानी जाती है। बाबर ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा, लेकिन पाकिस्तानी टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि बल्लेबाजों ने भी निराश किया था। पिछले मुकाबले में खुद कप्तान बाबर ने 44 रन बनाने के लिए 43 गेंद खेल डाली थी। वैसे तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान का तेज आक्रमण कहर बरपाने का दम रखता है बशर्ते वे अपनी क्षमता के साथ न्याय करें।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

भारतीय टीम ने पिच को खुरदुरी करके किया कड़ा अभ्यास
भारतीय बल्लेबाजों ने शनिवार को नेट्स पर कड़ा अभ्यास किया ताकि मुकाबले में असमान उछाल वाली पिच पर पाकिस्तान के तेज आक्रमण का बखूबी किया जा सकें। अभ्यास सत्र के दौरान थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का सामना करते हुए भारतीय कप्तान रोहित के बाएं अंगूठे में गेंद लग गई थी जिसके बाद वह कुछ देर तक असहज दिखे, लेकिन बल्लेबाजी करते रहे। इसके बाद वह पिच के दूसरे छोर पर थ्रोडाउन का सामना करने चले गए। भारतीय बल्लेबाजों और कोचिंग स्टाफ को बखूबी पता है कि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस राऊफ और नसीम शाह से मिलने वाली चुनौती अलग होगी। इसी वजह से कोचिंग स्टाफ ने यहां छह अभ्यास पिचों में से तीन को खुरदुरी करके बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
अभ्यास सत्र में रोहित, विराट कोहली और बाकियों ने तीन घंटे तक जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज की गेंदों का सामना किया। कोहली, पंत और सूर्यकुमार यादव सबसे पहले उतरे। उन्होंने गेंदबाजों के साथ थ्रोडाउन विशेषज्ञों का भी सामना किया। वहीं, कुलदीप ने बाकी स्पिनरों के साथ कड़ा अभ्यास किया।
आज की Playing-11 :
दोनों टीमों के इन खिलाडियों में से चुनी जायेगी
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर, हारिस राऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।