T20 World Cup 2024: हारा ओमान पर दर्द स्कॉटलैंड को हुआ, इंग्लैंड ने 4 ओवर में जीता मैच

ENG vs OMA:  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक के मुकाबलों में दोयम दर्जे का प्रदर्शन करने के बाद डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए मैच में ओमान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और ओमान को एकतरफा मैच में हरा दिया। 48 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला महज 19 गेंदों में आसानी के साथ 8 विकेट से मैच जीतकर सुपर 8 की उम्मीदों को जीवित रखा हैं ।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मुकाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने कमाल कर दिया। उन्होंने बड़ी जीत ओमान के खिलाफ दर्ज की, जिससे वह अब भी सुपर 8 की रेस में बने हुए हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ओमान को महज 47 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। फिर 3.1 ओवर में 8 विकेट रहते टारगेट भी चेज कर लिया।

इंग्लैण्ड की शानदार गेंदबाजी ने उड़ाए ओमान के बल्लेबाजों के होश

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने ओमान के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। वह 13.2 ओवर में सिर्फ 47 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। शोएब खान ने ओमान की तरफ से सर्वाधिक 11 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट आदिल राशिद ने लिए। इसके अलावा मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को भी 3-3 विकेट मिले।

19 गेंदों में लक्ष्य प्राप्त कर जीता इंग्लैण्ड

जिस पिच पर ओमान के बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। उस पिच पर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया। 48 रन का टारगेट चेज करने में अंग्रेजों ने जरा भी समय नहीं लिया। इंग्लैंड ने महज 19 गेंदों में ही 50 रण बनाकर टारगेट चेज कर लिया जिससे उनकी नेट रन रेट काफी ज्यादा बेहतर हो गई है। कप्तान जोस बटलर ने 300 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और1 छक्का लगाया। फिल सॉल्ट ने 3 गेंद में 12 रन बनाए जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 2 गेंद में 8 रन बनाए । ओमान की ओर से बिलाल खान और कलीमुल्लाह को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड की जीत से गड़बड़ाया स्कॉटलैंड का सुपर 8 में एंट्री का गणित

ग्रुप बी से 3 में से 3 मुकाबले जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर 8 में पहुँच गई है। वहीं 3 में से 2 मुकाबले जीतने के बाद और एक बारिश से धुलने की वजह से स्कॉटलैंड 5 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि इंग्लैंड का नेट रन रेट स्कॉटलैंड से अच्छा नहीं था, लेकिन ओमान पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की नेट रन रेट (+3.081) स्कॉटलैंड (+ 2.164) से बेहतर हो गया है। हालांकि इंग्लैंड के अभी 3 मैच में 3 अंक हैं। अगर वह अगला मैच नामीबिया के खिलाफ जीत गए और स्कॉटलैंड अपना आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया तो इंग्लैंड सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!