T20 World Cup 2024: भारत ने जीता पहला मैच, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित का अर्द्धशतक

रोहित ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड ; हार्दिक और बुमराह भी चमके

IND vs IRE : टी20 विश्व कप में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घूटने टेक दिए। पूरी टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। इसके बाद मैन इन ब्लू ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक ; अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हिटमैन रिटायर्ड हर्ट हुए। रोहित शर्मा ने तीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। सबसे ज्यादा 600 सिक्स, सबसे कम बॉल में चार हजार रन और टी20 विश्व कप में एक हजार रन पूरे किए। ऋषभ पंत 36 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी। पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी को पवेलियन भेजा। स्टर्लिंग दो और बालबिर्नी पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या का कहर देखने को मिला। उन्होंने लोर्कन टकर (10), कर्टिस कैंफर (12) और मार्क अडायर (3) को आउट किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर (4) और जोशुआ लिटिल (14) को पवेलियन भेजा। सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल (3) और अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी (0) को पवेलियन भेजा। डेलानी आखिरी विकेट के रूप में नो बॉल पर फ्री हिट पर रन आउट हुए। आयरलैंड टीम के लिए गैरेथ डेलोने ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक ने तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला। मोहम्मद सिराज और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर का रिकॉर्ड, पहुंचे शीर्ष पर

भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में बुमराह ने भारत के ही भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी टी20 विश्व कप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बुमराह छठे ओवर यानी पावरप्ले के आखिरी ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए। यह ओवर मेडन रहा। बुमराह ने तीन ओवर गेंदबाजी की और छह रन देकर दो विकेट लिए। इसमें एक मेडन रहा। बुमराह ने हैरी टेक्टर और जोशुआ लिटिल को आउट किया। एक मेडन करते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह के मेडन की संख्या 11 हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रारूप में सबसे ज्याजा मेडन के मामले में उन्होंने 10 मेडन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के रिचर्ड एनगरवा हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में आठ मेडन फेंके हैं। आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों को हटा दिया जाए तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने के मामले में बुमराह से आगे युगांडा के फ्रैंक सुबुग (15 मेडन) और केन्या (14 मेडन) हैं। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज (आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में)

गेंदबाजदेशमेडन ओवर
जसप्रीत बुमराहभारत11
भुवनेश्वर कुमारभारत10
रिचर्ड एनगरवाजिम्बाब्वे8
मुस्ताफिजुर रहमानबांग्लादेश7
जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया6

हार्दिक पांड्या ने हासिल की खास उपलब्धि

वहीं, हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ चार ओवर में 27 रन खर्च किए और तीन विकेट झटके। उन्होंने लोर्कन टकर, कर्टिस कैंफर और मार्क अडायर को आउट किया। तीन विकेट लेने के साथ ही हार्दिक टी20 विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक ने इस मामले में हरभजन सिंह और इरफान पठान की बराबरी की। तीनों के ही टी20 विश्व कप में 16-16 विकेट हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में 32 विकेट लिए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आर अश्विन24324/11
रवींद्र जडेजा23213/15
हरभजन सिंह19164/12
हार्दिक पांड्या17163/27
इरफान पठान15163/16
आशीष नेहरा10153/19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!