IND vs IRE : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। आज आयरलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला होना है। शाम को होने वाला यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
आईपीएल की समाप्ति के तत्काल बाद भारतीय टीम न्यूयॉर्क पहुँच गई थी जहां पिछले कुछ समय से न्यूयॉर्क में ही तैयारी कर रही है। टीम इंडिया ने नसाऊ स्टेडियम में खेले गए अभ्यास मैच में बांग्लादेश की टीम को पराजित कर दिया था। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच के ऊपर नजरें सभी की रहेंगी और वहां भारतीय दर्शकों की तादाद भी काफी है।
आंकड़े भारत के पक्ष में लेकिन पाकिस्तान को हराने वाली आयरलैंड टीम भी कम नहीं
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों का इतिहास उठाकर देखा जाए, तो भारतीय टीम आगे नजर आती है। टीम इंडिया ने आयरलैंड को पीछे ही रखा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं और सभी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। लेकिन आयरिश टीम को भी सबसे छोटे फोर्मेट में कम नहीं आँका जा सकता है। हाल ही में आयरलैंड ने पाकिस्तानी टीम को पराजित कर दिया था। ऐसे में कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है।
कहाँ देखें भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला
भारत और आयरलैंड का मैच कहाँ देखें भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होना है। भारत में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ओटीटी पर भी यह मुकाबला देखा जा सकता है। डिजनी+हॉटस्टार पर यह मैच फ्री में देखा जा सकता है। एप्लीकेशन और वेबसाईट दोनों जगह मैच का प्रसारण होगा।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे
आयरलैंड टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, रॉस अडायर, बैरी मैक्कार्थी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग,बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम