T20 World Cup 2024: बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड – स्कॉटलैंड मैच

ENG vs SCO: मंगलवार को खेला गया स्कॉटलैंड और इंग्लैंड मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच हुआ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का छठा मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में हुए यह मैच इस टूर्नामेंट में बारिश के कारण रद्द होने वाला पहला मुकाबला रहा।

इसके पूर्व स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप बी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 90 रन बनाए थे। और डीएलएस मेथ्ड के जरिए इंग्लैंड को जीत के लिए 10 ओवरों में 109 रनों का लक्ष्य मिला था।

सलामी बल्लेबाजों माइकल जोंस (नाबाद 45) और जॉर्स मुंसे (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी से स्कॉटलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप बी में बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए थे। स्कॉटलैंड के लिए जोंस ने 30 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये जबकि मुंसे ने 31 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्के लगाये।

इंग्लैंड के गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने अपने दो-दो ओवर में क्रमश 11 और 12 रन खर्च किये तो वहीं क्रिस जॉर्डन और राशीद अली ने क्रमश: 24 और 26 रन लुटाये. मोईन अली ने दो ओवर में 15 रन दिये।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

टॉस के बाद बारिश के कारण खेल शुरू होने में विलंब हुआ और फिर सातवें ओवर में बारिश के कारण लंबे समय तक खेल में रूकावट आई। बारिश के कारण खेल रोके जाते समय स्कॉटलैंड ने 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिये थे। बारिश रूकने के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया, ऐसे में इंग्लैड को डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी के बाद एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला जिसके बाद मैच रद्द किया गया। बता दें, दोनों टीमें को अब एक-एक अंक मिलेगा। स्कॉटलैंड का अगला मुकाबला नामीबिया से होगा, जबकि इंग्लैंड को अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!