T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रनों से हराकर सुपर आठ में पहुंचने की उम्मीदें रखी कायम

शाकिब के नाबाद अर्धशतक और रिशाद हुसैन की दमदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की शानदार जीत

BAN vs NED : बांग्लादेश ने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक के बाद रिशाद हुसैन की दमदार गेंदबाजी की मदद से नीदरलैंड को टी20 विश्व कप के ग्रुप-डी मुकाबले में 25 रनों से हराया। बांग्लादेश की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और उसने सुपर आठ में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी है। बांग्लादेश ने शाकिब के 46 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 64 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। नीदरलैंड के लिए साइब्रांड एंगलब्रट ने 22 गेंदों पर सर्वाधिक 33 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

बांग्लादेश ने इस जीत से जहां सुपर आठ में पहुंचने के अपने दावे को मजबूती दी है, वहीं, श्रीलंका की टीम के लिए आगे का सफर समाप्त हो गया है। वही नीदरलैंड की टीम हार के बावजूद अभी पूरी तरह टीम से बाहर नहीं हुई है। नीदरलैंड को अगर अपनी उम्मीद बरकरार रखनी है तो उसे ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा। 

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जीता बांग्लादेश , हारा नीदरलैंड और बाहर हो गई पूर्व चैम्पियन श्रीलंका , क्या है सुपर 8 का गणित

शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक के बाद लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की फिरकी के जादू से बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में गुरुवार को नीदरलैंड को 25 रन से हराकर सुपर आठ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया। इस मैच के नतीजे के साथ ही पूर्व चैंपियन श्रीलंका की टीम सुपर आठ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। श्रीलंका तीन मैच में एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है। बांग्लादेश के तीन मैच में चार जबकि नीदरलैंड के तीन मैच में दो अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका तीन मैच में छह अंक के साथ पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है।  

बांग्लादेश के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने रिशाद (33 रन पर तीन विकेट) और तास्किन अहमद (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर से साइब्रांड एंगलब्रेट ने सर्वाधिक 33 रन बनाए जबकि विक्रमजीत सिंह (26) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुस्ताफिजुर रहमान (12 रन पर एक विकेट), महमूदुल्लाह (छह रन पर एक विकेट) और तंजीम हसन साकिब (23 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

बांग्लादेश ने इससे पहले मैन ऑफ द मैच शाकिब (नाबाद 64 रन, 46 गेंद, नौ चौके) के नाबाद अर्धशतक के अलावा सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (35) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 48 और महमूदुल्लाह (25) के साथ पांचवें विकेट की 41 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 159 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन (15 रन पर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त (17 रन पर दो विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!