हार की हैट्रिक से बाल-बाल बचा साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड को हराने में छूट गए पसीने
SA vs NED: शनिवार को खेले गए एक नजदीकी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ हार की कगार पर पहुंचकर मैच जीतने में सफल रही, उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका को इससे पहले पिछले लगातार 2 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था।
साउथ अफ्रीका के लिए लगातार आफत साबित हो रही नीदरलैंड शनिवार को एक बार फिर कमाल करने से चूक गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक खास मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरी हार से बचते हुए किसी तरह नीदरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड सिर्फ 103 रन ही बना सकी थी लेकिन उसने साउथ अफ्रीका को ये लक्ष्य हासिल करने में भी पसीने छुड़ा दिए और 6 विकेट गंवाने के बाद 19वें ओवर में डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को एक अहम जीत दिलाई।
अगर बात की जाए तो पिछले 2 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए अपने से काफी मजबूत साउथ अफ्रीका को हरा दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप मैच में उसने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया था और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर नीदरलैंड की टीम ने अफ्रीकी टीम की धज्जियां उड़ा दी थीं। दोनों बार छोटे स्कोर वाले मैचों में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने तो कमाल किया लेकिन बल्लेबाजों ने नीदरलैंड की बॉलिंग के सामने सरेंडर कर दिया था। अगर बात की जाए आज खेले गए मुकाबले की तो इस मैच की कहानी भी लगभग पिछले मुकाबलों की जैसी ही रही।
अफ्रीकी गेंदबाजो के सामने नीदरलैंड के बल्लेबाज हुए पस्त
न्यूयार्क के नैसो काउंटी में हुए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बैटिंग की लेकिन एक बार फिर इस मैदान की पिच और परिस्थितियों ने तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाई। मार्को यानसन (2/20) और ऑटनील बार्टमैन (4/11) ने 5 ओवरों के अंदर ही 3 विकेट गिरा दिए थे। पावरप्ले में नीदरलैंड की टीम सिर्फ 20 रन बना पाई थी, जबकि 10वें ओवर में चौथा विकेट गंवाने तक सिर्फ 35 रन बने थे।
नीदरलैंड ने 12वें ओवर में 2 और विकेट गंवाए और स्कोर सिर्फ 48 रन था। यहां से नीदरलैंड का 70-80 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन साइब्रैंड एंगेलब्रेख्त (40) और लोगन वान बीक (23) ने सातवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में बार्टमैन ने 3 विकेट लेकर नीदरलैंड को सिर्फ 103 रनों पर ढेर कर दिया।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

नीदरलैंड ने फिर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां
साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन पिछले 2 बार नीदरलैंड के खिलाफ चेज करते हुए भी ये टीम नाकाम रही थी, और ये डर पहले ही ओवर में सच साबित होता दिखा, जब पहली ही गेंद पर एक क्विंटन डिकॉक रन आउट हो गए, इसके बाद लोगन वान बीक (2/21) और विवियन किंगमा (2/12) ने अगले 3 ओवरों में 3 विकेट और झटक कर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। पावरप्ले में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 15 रन ही बना सकी, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे छोटे स्कोर में से एक है।

मिलर और स्टब्स ने संभाला अफ्रीकन पारी को, मिलर ने लगाया पार
पॉवरप्ले के बाद नीदरलैंड की टीम हावी होते दिख रही थी और एक बार फिर साउथ अफ्रीका को हार का डर सताने लगा था ऐसे मे डेविड मिलर (59 नाबाद) और ट्रिस्टन स्टब्स ने यहां से पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया, हालत ये थी कि साउथ अफ्रीका की पारी की पहली बाउंड्री 8.2 ओवरों में आई, 10वें ओवर तक स्कोर सिर्फ 32 रन था। इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने 65 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई, यहां पर स्टब्स (33) आउट हो गए और जल्द ही मार्को यानसन भी चलते बने। आखिरी 2 ओवरों में 16 रनों की जरूरत थी लेकिन मिलर ने 19वें ओवर में ही ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम को हार से बचाकर, एक बार फिर शर्मसार होने से बचा लिया।