Salman Khan के घर से बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, लारेंस से जुड़े है तार

मुंबई। विगत रविवार 14 अप्रैल तडके अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में की गई है जो बिहार (पश्चिमी चंपारण जिले के मसीही) के रहने वाले बताए गए हैं।

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मकसद पता लगाया जा रहा है। बता दें, रविवार सुबह करीब 5 बजे बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की और मौके से भाग गए थे। पुलिस ने बताया था कि जब फायरिंग हुई तब सलमान खान अपने घर पर मौजूद थे।

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

दोनों आरोपी एक माह से थे मुंबई में, कर रहे थे घर और फ़ार्म हाउस की रेकी

इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को पता चला है कि गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपी पिछले एक महीने से मुंबई में थे। उन्होंने पनवेल में किराए का मकान ले रखा था। आरोपियों ने पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस की रेकी करने के अलावा फायरिंग की साजिश रचने के लिए चार दिनों तक गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली।

बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही सलमान खान का घर है। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी के पीछे आरोपितों का इरादा केवल सलमान खान को धमकी देना और प्रचार पाना था। अपराध शाखा ने यह भी पता लगा लिया है कि फायरिंग करने वाले दोनों आरोपित लारेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं। लारेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

हमारा परिवार स्तब्ध है – अरबाज खान

घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के बाद पहली बार खान परिवार की और से किसी का बयान सामने आया है, सलमान के भाई और अभिनेता अरबाज खान ने चर्चा के दौरान बताया की इस चौंकाने वाली घटना से हमारा परिवार स्तब्ध है। दुर्भाग्य से कुछ लोग हमारे परिवार के करीबी होने का दावा कर रहे हैं और मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं कि यह सब प्रचार स्टंट है और परिवार इससे अप्रभावित है। यह सच नहीं है। सलीम खान परिवार के किसी भी सदस्य ने इस घटना के बारे में मीडिया को कोई बयान नहीं दिया है। इस समय हमारा परिवार इस अप्रिय घटना की जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!