विराट के नाबाद शतक(113) पर भारी पड़ा बटलर का नाबाद शतक (100)
RR vs RCB IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स RR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB को आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंटस टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गई है।
शनिवार को जयपुर Jaipur के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शतक की बदौलत 5 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने नाबाद 100 रन बनाए। आईपीएल 2024 में आरसीबी की ये लगातार तीसरी हार है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चौथा मैच जीता है और पॉइटंस टेबल में आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को पहले ओवर में झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट खोकर 54 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हुई। संजू सैमसन 42 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग ने 4 और ध्रुव जुरेल ने दो रन बनाए। जोस बटलर 58 गेंद में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। हेटमायर ने नाबाद 10 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रीस टॉप्ली ने दो विकेट चटकाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 113 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। आरसीबी ने पावरप्ले में 53 रन बनाए। दोनों ने 13 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया है। फाफ डुप्लेसी 33 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं। वह एक रन ही बना सके। डेब्यू मैच खेलने उतरे सौरव कुमार ने 6 गेंद में 9 रन बनाए। विराट कोहली 113 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने 72 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए। कैमरन ग्रीन ने पांच रन बनाए। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट लिए।