Rajya Sabha Elections : क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच 3 राज्यों उप्र, हिमाचल और कर्नाटक की 15 सीटों के लिए वोटिंग जारी  

राज्य सभा की शेष 15 सीटों के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ हो गई है जो शाम 4 बजे तक चलेगी, शाम 5 बजे होंगे नतीजे घोषित हो सकते है। राज्यसभा की 15 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। 15 राज्यों की 56 सीटों में से 41 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चूका है, वहीं 3 राज्यों की 15 सीटों पर आज वोटिंग होनी है। 

उप्र में राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले सोमवार रात को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में आठ विधायक शामिल नहीं हुए, इन विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वही कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस ने सभी विधायकों को एक होटल में स्थानांतरित कर दिया। कर्नाटक से कांग्रेस के तीन उम्मीदवार – अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर,  नारायण बंदगे (भाजपा) और कुपेंद्र रेड्डी (जनता दल सेक्युलर) मैदान में हैं. ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंकाओं के बीच सभी पार्टियों ने मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। 

दूसरी और उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग की आशंका को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी यूपी में कोई गलती नहीं करना चाहती हैं। यूपी में आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने में कहीं कोई कमजोरी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए BJP ने विधायकों के नाम व्हिप जारी किया जाएगा। एनडीए के सभी विधायक आज सरकार के आठ मंत्रियों के कक्ष में जुटेंगे। मतदान के लिए पांच-पांच की टोली बनाई गई है। इनके साथ एक-एक प्रभारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।

उल्लेखनीय है की राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी, 2024 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था, जिसके बाद 15 फरवरी तक उम्मीदवारों को नामांकन देने की मोहलत दी गई थी। अगले रोज 16 फरवरी को नॉमिनेशंस की स्क्रूटनी की गई थी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। राज्यसभा के सदस्यों को सीधे तौर पर जनता नहीं चुनती है। वे विधायकों के जरिए चुने जाते हैं। किसी राज्य की विधानसभा के सदस्य सिंगल ट्रांसफरेबल वोट (एसटीवी) सिस्टम के साथ आनुपातिक प्रतिनिधित्व में राज्यसभा चुनाव में मतदान करते हैं। हर विधायक का वोट सिर्फ एक बार गिना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!