PM Modi Rally In Harda: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा 24 अप्रैल को, ग्राम अबगांवखुर्द में बन रहा है भव्य पंडाल

हरदा। PM Modi Rally In Harda प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार चुनावी दौरा करने आ रहे हैं।  पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और जिला भाजपा अलग अलग स्तर पर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की हरदा – बैतूल – हरसूद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े चार बजे हेलिकॉप्टर से हरदा पहुचेंगे।

35 एकड़ में बन रहा है पंडाल डोम, बने तीन हेलीपेड, 8 जिलों से 1 लाख से अधिक लोगो के आने की संभावना

पूर्व मंत्री पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 24 अप्रैल को पीएम मोदी के हरदा दौरे को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा अपने अपने स्तर पर व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के किनारे स्थित ग्राम अबगांवखुर्द के पास सभा स्थल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर करीब 35 एकड़ क्षेत्र में डोम लगाया गया हैं, सभा स्थल पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से व्यवस्थाए जिला प्रशासन की देखरेख में हो रही हैं, पटेल ने बताया की पीएम को   देखने और सभा सुनने हरदा और आसपास के आठ जिलों खंडवा, बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाडा, सीहोर, भोपाल, देवास, इंदौर से लोगो के आने की संभावना को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था और ला एंड आर्डर को देखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, उन्होंने बताया की कार्यक्रम में लगभग 1 लाख से अधिक लोगों और कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना हैं। पूर्व मंत्री ने बताया की सभा स्थल के पास ही तीन हेलीपड बनाए गए हैं।  

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

भाजपा में बैठको का दौर, मोदी जी की सभा को सफल बनाने घर घर बांटे जा रहे पीले चावल, आज निकलेगी बाइक रैली

पीएम के प्रस्तावित हरदा दौरे पर बात करते हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को  लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह और जोश हैं, पीएम की सभा को लेकर जिले के सभी ग्रामों में कार्यकर्ता घर –घर जाकर पीले चावल देकर लोगो को सभा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री पटेल ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर जिला भारतीय जनता पार्टी  प्रतिदिन बैठक कर व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हृदय नगरी हरदा की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले के कार्यकर्ता मंगलवार को जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर मोटरसायकल रैली निकालकर आमलोगों से संपर्क करेंगे, साथ ही युवा मोर्चा और महिला मोर्चे के सदस्य घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण देते हुए, उन्हे मोदी जी से रूबरू कराने के लिए सभा स्थल पर लाने हेतु आमंत्रित करेंगे। आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!