MUMBAI : सलमान खान की कार पर AK-47 से हमले की साजिश नाकाम, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शार्प शूटर्स  

Salman Khan : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शार्प शूटर्स सलमान खान की कार पर Ak-47 से हमला करने का प्लान बना रहे थे, नवी मुंबई पुलिस ने हमले से पहले धर-दबोचा चारों को।

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर एक बार फिर हमले की तैयारी को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है । नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शार्प शूटर्स को शिकंजे में ले लिया है। यह चारों आरोपी सलमान खान पर पनवेल में हमला करने का प्लान बना रहे थे। इन चारों आरोपी का प्लान सलमान खान की कार पर हमला करने का था। इसके लिए लॉरेंस बिश्नाई गैंग के ये चारों शूटर्स सलमान खान के पनवेल स्थित सलमान के फार्महाउस की रेकी कर रहे थे और इसी दौरान पुलिस को इन पर शक हुआ।

सलमान खान के फार्म हाउस की रेकी कर हमले की थी तैयारी

मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने का प्लान था, जो फेल हो गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ये चारों शूटर्स AK-47 और M16 एस जैसे तेज हथियारों से सलमान खान पर हमला करने का प्लान बना रहे थे । इन चारों आरोपी की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहावी, वस्पी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

ज्ञात को विगत 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर पर दो लोगों ने फायरिंग की थी, जो पुलिस की गिरफ्त में हैं । लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गुर्गों ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में चार राउंड में गोलीबारी कर सीधा गुजरात का रास्ता पकड़ लिया था । वहीं, भुज पुलिस ने इन दोनों आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता को कच्छ से हिरासत में लिया था और फिर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया था। उल्लेखनीय है की उक्त मामले में अबतक 10 से ज्यादा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!