MP चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, देखे सूची इन नेताओं को मिला मौका

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित 40 लोगों को पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है, मध्य प्रदेश के लिए आगामी आम चुनावों में 29 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 19 अप्रैल से शुरू होने वाले पहले चार चरणों में मतदान होना है।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

कांग्रेस की जारी सूची में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के साथ एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह और विवेक तन्खा समेत मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित आठ विधायकों के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है की कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के लिए अब तक 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि खजुराहो निर्वाचन क्षेत्र सीट-बंटवारे समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई है।

बुरे दौर से गुजर रही है मध्यपदेश में कांग्रेस …

अगर बात करे तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है विगत 2019 के लोकसभा चुनावों में लगभग सफाए के बाद न केवल राज्य में राजनीतिक प्रासंगिकता की चुनौती का सामना करना पड़ा जब वह सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा जीत सकी। नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में भी पार्टी को आशातीत सफलता नहीं मिली वही लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले से प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का दुसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला जो चला तो प्रदेश में कई बड़े – छोटे नेता समेत आधे से अधिक कुनबे का सफाया हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!