मध्य प्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर 31 मई को होगी सेवानिवृत; मध्य प्रदेश में डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को होंगे सेवानिवृत।
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर के 31 मई को सेवानिवृत होने के बाद एडीजी वरुण कपूर इस पद पर पदोन्नत होंगे। वही अगले छह माह में पांच पुलिस अधिकारियों को स्पेशल डीजी बनने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय हैं की जून में अशोक अवस्थी के सेवानिवृत होने के बाद उपेन्द्र जैन, जुलाई में संजय झा के स्थान पर आलोक रंजन और अक्टूबर में सुषमा सिंह के स्थान पर एडीजी (महिला सुरक्षा) प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी बनने का मौक़ा मिलेगा।
ज्ञात हो की पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना नवंबर में रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह कोई स्पेशल डीजी इस पद पर आएगा। इसमें स्पेशल डीजी का एक पद रिक्त होने पर एडीजी योगेश मुद्गल को मौका मिलेगा। इस तरह इस वर्ष अंत 1991 बैच के सभी अधिकारी पदोन्नत हो जाएंगे।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

उल्लेखनीय है कि विजय कटारिया और अनुराधा शंकर को इसी वर्ष स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नति मिली है। प्रदेश में स्पेशल डीजी के छह काडर पद और इतने ही नान काडर पद हैं। इस समय ट्रेनिंग में दो स्पेशल डीजी संजय झा और अनुराधा शंकर पदस्थ हैं।
दोनों इसी वर्ष रिटायर हो रहे हैं। पांच एडीजी के स्पेशल डीजी बनने पर उनकी जगह पांच आइजी पदोन्नत होकर एडीजी बनेंगे। इसी तरह से आइजी के पदों पर पदोन्नति होगी। जून के बाद नए डीजीपी के नाम पर भी मध्यप्रदेश सरकार के स्तर पर मंथन शुरू हो जाएगा। इसके लिए वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयनमैन केसी मकवाना और फिर ईओडब्ल्यू में डीजी अजय शर्मा हैं।