MP Board Result Date 2024: 10वीं-12वीं के रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होंगे जारी

शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण प्रभावित हुआ मूल्यांकन कार्य, अब 10 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य  

मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच अप्रैल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया गया। करीब 10 दिन रिजल्ट बनाने में लगेंगे।20 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है ।

भोपाल। MP Board Result Date 2024: मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अभी भी दो प्रतिशत मूल्यांकन कार्य शेष रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने पांच अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ हैं। इसके बाद बोर्ड ने अब 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि नौवीं व 11वीं की वार्षिक और 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। भोपाल सहित मुरैना सहित एक-दो जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) ने समन्वयक केंद्र का निरीक्षण कर मूल्यांकन से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। बता दें, कि प्रदेश के 17 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 10 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य 22 फरवरी से चल रहा है।

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

पुर्व  में बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कार्य पांच अप्रैल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया गया था लेकिन लेकिन कुछ जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण अभी तक मूल्यांकन कार्य धीमी गति से चल रहा था। इसके बाद अब बोर्ड ने  10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य को पूरा करने हेतु निर्देश दिए है। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के अनुसार रिजल्ट बनाने में तक़रीबन 10 दिन का समय लग सकता है ऐसे में 20 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है ।

98 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा और इस माह के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

केडी त्रिपाठी,सचिव, माशिमं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!