नईदिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा चुनाव में 293 सीटें मिलीं हैं । नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया। सभी घटक दलों ने अपने समर्थन का पत्र सौंप दिया है। अब मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हालांकि उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर संशय बना हुआ है। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। अब मोदी आठ जून की बजाय नौ जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इससे पहले यह कार्यक्रम आठ जून को होना था।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

21 नेताओं हस्ताक्षर करके मोदी को स्वीकार किया गठबंधन का नेता
नई दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में एनडीए गठबंधन में शामिल 21 नेताओं ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके मोदी को अपना नेता स्वीकृत किया हैं । एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। बैठक में सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 10 सालों में उनके कार्यकाल और देश में विकास कार्यों के लिए उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान एनडीए गठबंधन की और से सरकार गठन और अपने दल के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम पर सर्वसम्मति का एक प्रस्ताव भी पारित किया।

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को लोकसभा 2024 के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह साफ़ हो गया था की आने वाली नई सरकार मिलीजुली होगी। भारत के जनमत के आधार पर भाजपा को सबसे ज्यादा 240 सीटें लेकर पहले और इसके बाद दूसरे नंबर पर 99 सीटों के साथ कांग्रेस रही। हालांकि पिछली बार 2019 की अपेक्षा इस बार के चुनाव में भाजपा को 32 सीटों का नुकसान हुआ तो वही कांग्रेस एक बार फिर मजबूत होती दिखी है 2019 (52 सीट) के मुकाबले 2024 (99 सीट) में कांग्रेस को 47 सीटों का फायदा हुआ है। वही दूसरी और 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ हैं जब भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और एक बार फिर उसे गठबंधन के भरोसे सरकार चलाना होगा।