भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गुरूवार को दिल्ली मुख्यालय बुलाया 08 को शपथ ले सकते है मोदी
नईदिल्ली। बुधवार शाम चार बजे पीएम आवास पर आयोजित बैठक में एनडीए के सभी सम्मिलित घटक शामिल रहे। दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक खत्म हो गई है। एनडीए के घटक दल जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना इस मीटिंग में शामिल रहे। बैठक में सरकार बनाने को लेकर मंथन हुआ। बैठक के खत्म होने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार शामिल हुए। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे और तीसरी बार एनडीए को जनादेश देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की बैठक में नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना गया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा और जल्द ही सभी सांसदों की बैठक होगी।
गठबंधन में भाजपा के बाद TDP दुसरा सबसे बड़ा दल; जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास, शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल

तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा के बाद दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। इसके वरिष्ठ नेता कनक मेडला रविंद्र कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि आंध्र प्रदेश में भाजपा और जनसेना के साथ हमारा चुनाव पूर्व समझौता महज राजनीतिक अंकगणित की सौदेबाजी नहीं है, बल्कि यह विश्वसनीयता का बंधन है। उधर, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू एनडीए की बैठक में शामिल रहे।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी इंडी गठबंधन के संस्थापकों में शामिल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह विपक्षी गठबंधन में फिर से शामिल हो सकते हैं। त्यागी ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा की जनता का फैसला सर्वोपरि है। जदयू ने एनडीए में रहकर भाजपा के साथ चुनाव लड़ा है और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी।

एनडीए की बैठक से पहले, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया। दोनों ही दलों के नेता दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए। शिवसेना को महाराष्ट्र में सात और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, राजनाथ सिंह और अमित शाह को सौंपी अहम जिम्मेदारी
राष्ट्रपति भवन में नई सरकार की शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परंपरा के मुताबिक पीएम मोदी बृहस्पतिवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। सबसे बड़े दल के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें आमंत्रित करेंगी।
वही पार्टी सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के गठन के लिए सहयोगी दलों के साथ सामंजस्य स्थापित करने तथा एनडीए का साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने हेतु पार्टी की और से पिछली सरकार में रक्षामंत्री रहे राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को नामित किया गया हैं। वही दूसरी और पार्टी ने भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गुरूवार को दिल्ली मुख्यालय बुलाया हैं।