Loksabha Elections 2024: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने प्रत्याशियों के नाम लिखी चिट्ठी, दिया खास संदेश

नई दिल्ली। 19 अप्रैल को संपन्न होने जा रहे पहले चरण के मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा और एनडीए घटक दलों के प्रत्याशियों के नाम चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी ने हर प्रत्याशी के नाम लिखी चिट्ठी में संदेश दिया है कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। ये उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का सुनहरा अवसर हैं , भरोसा है कि आप जनता का भरपूर समर्थन लेकर आएंगे।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

संवाद

उम्मीदवारों को अपने ‘साथी कार्यकर्ता’ के रूप में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत भर के परिवार, विशेष रूप से वरिष्ठ सदस्य, कांग्रेस के शासन के 5-6 दशकों में जिन कठिनाइयों से गुजरे हैं, उन्हें याद होगा। पिछले 10 वर्षों में, समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिनमें से कई ये परेशानियां दूर हो गईं। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और यह चुनाव सभी के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में निर्णायक होगा।

नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘चुनाव हमारे वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का एक अवसर है। भाजपा को मिलने वाला प्रत्येक वोट एक स्थिर सरकार बनाने की दिशा में जाएगा और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की हमारी यात्रा को गति प्रदान करेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!