मप्र के बैतूल में बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद स्थगित हुए चुनाव के लिए अलग से जारी होगी अधिसूचना
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुक्रवार को चुनाव आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी होगी। तीसरे चरण में मतदान 7 मई को होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन कराया जा सकेगा और 20 अप्रैल को दाखिल परचों की जांच होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत तीसरे चरण में, असम की 14, उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और मध्य प्रदेश की आठ सीटें शामिल हैं।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

मध्य प्रदेश: बैतूल के स्थगित चुनाव की अधिसूचना अलग से होगी जारी
मध्यप्रदेश की हरदा-बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव दूसरे चरण मे होना था, लेकिन चुनाव चिन्ह आवंटन के ठीक दूसरे दिन 9 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद, आयोग के द्वारा उक्त लोकसभा सीट पर मतदान स्थगित करते हुए आगे बढ़ा दिया था। इस सीट पर पर अब तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होगा, इस आशय का निर्देश चुनाव आयोग जारी कर चुका है, इस हेतु बसपा को अपने नए प्रत्याशी को उतारने का मौक़ा दिया जाएगा, इस सीट पर चुनाव आयोग अलग से अधिसूचना जारी करेगा।