Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने डाला वोट

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डाला।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

सुबह 9 बजे तक राज्यवार वोटिंग प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश में 4.95 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल में 15.09 प्रतिशत
बिहार में 9.23 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में 14.12 प्रतिशत
छत्तीसगढ़- 12.02 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में 12.22 प्रतिशत
महाराष्ट्र-6.98 प्रतिशत
त्रिपुरा में 6.62 प्रतिशत
अंडमान निकोबार- 8.64 प्रतिशथ
अरुणाचल प्रदेश- 4.95 प्रतिशत
असम- 11.15 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर- 10.43 प्रतिशत
लक्षद्वीप- 5.59 प्रतिशत
मणिपुर- 8.43 प्रतिशत
मेघालय- 13.30 प्रतिशत
मिजोरम- 10.97 प्रतिशत
नागालैंड- 8.61 प्रतिशत
पुडुचेरी- 8.52 प्रतिशत
राजस्थान- 10.67 प्रतिशत
सिक्किम- 7.92 प्रतिशत
तमिलनाडु- 8.21 प्रतिशत
उत्तराखंड- 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ।
फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने डाला वोट

अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
MP Lok Sabha Election Phase-1: सुबह 9 बजे तक 14.12 फीसदी मतदान, मंडला में सबसे ज्यादा, सीधी में कम वोटिंग
मप्र की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यदा 16.30 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े। देखिए किस सीट पर कितना हुआ मतदान
बालाघाट: 14.39 फीसदी
छिंदवाड़ा: 15.50 फीसदी
जबलपुर: 13.50 फीसदी
मंडला: 16.30 फीसदी
शहडोल: 13.07 फीसदी
सीधी: 11.93 फीसदी