मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए सात सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। 93 प्रत्याशियों ने भरे हैं नामांकन पत्र।
भोपाल। मध्य प्रदेश में रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, बैतूल और होशंगाबाद में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। आज नाम वापसी का अंतिम दिन है, इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किस सीट पर कितने उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है। ज्ञात हो कि इन 7 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के पास मात्र 16 दिनों का समय ही होगा प्रचार-प्रसार के लिए।
16 नामांकन किए गए अस्वीकृत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 93 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं, जबकि गलतियों के चलते 16 अभ्यर्थियों के नामांकन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमे टीकमगढ़ (अजा) में 8, दमोह में 16, खजुराहो में 14, सतना में 20, रीवा में 14, होशंगाबाद में 12 और बैतूल (अजजा) में 9 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। वहीं, टीकमगढ़, दमोह और सतना में दो-दो, खजुराहो और रीवा में पांच-पांच अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रद किए गए हैं।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

12 अप्रैल से तीसरे चरण का नामांकन होगा शुरू
बता दे कि तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू की जाएगी। तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा।