Lok Sabha Election 2024 Voting: मध्‍य प्रदेश में 9 बजे तक 14.22 प्रतिशत मतदान, हरदा में 14.33 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत नौ लोकसभा क्षेत्रों में हो रही मतदान में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचना शुरू हो गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कहीं मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तो कहीं फूल बरसाकर मतदाताओं की अगवानी की गई, हरदा में कुछ होटल व्यवसायियों तथा  दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों के लिए मतदान के बाद खाने पिने की वस्तुओं पर छुट दी गई हैं। बता दे कि इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता 127 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे।

कलेक्‍टर-एसपी ने किया मतदान

बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जारी मतदान के अंतर्गत हरदा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक  पर हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, एसपी अभिनव चौकसे, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौडा ने मतदान किया।

मतदान करने बूथ पर पहुंचे मतदाता का कलेक्टर ने माल्यार्पण कर किया स्‍वागत

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला पंचायत स्थित मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता का माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

निकाह से पहले मतदान; दूल्हे ने किया मतदान

हरदा जिले के ग्राम मगरधा स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 175 में मतदाता शहादत खान पिता अब्दुल खान ने अपने निकाह से ठीक पहले मतदान किया। उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी आज लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की अपील की है।

मध्य प्रदेश में 9 बजे तक के मतदान के आंकड़े

हरदा-बैतूल- 15.97%
भिंड – 12.23%
भोपाल- 13.61%
गुना- 16.43%
ग्‍वालियर- 11.05%
मुरैना- 12.43%
राजगढ़- 16.57%
सागर- 14.58%
विदिशा- 15.85%

कंट्रोल रूम से हो रही मॉनिटरिंग

हरदा-बैतूल लोकसभा के लिए जारी मतदान पर नजर रखने के लिए हरदा कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे के द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!