तीसरे दौर के मतदान के पूर्व आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा को बैकफुट पर जाते देख, पार्टी के प्रचार लाइन में बदलाव
हैदराबाद। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण के आते आते चुनाव में आरक्षण का मुद्दा बड़ा और प्रमुख मुद्दा बन गया है। रविवार को आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभाओं में आरक्षण पर भाजपा और मोदी सरकार का रुख स्पष्ट कर सफाई दी तो, वही रविवार को इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का हैदराबाद में दिया बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरक्षण का समर्थन किया। संघ प्रमुख ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि संघ हमेशा से आरक्षण के समर्थन में रहा है, लेकिन कुछ लोग झूठ फैलाते हैं कि संघ आरक्षण के खिलाफ है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

देखिए आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान VIDEO..
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कर दिया है कि संघ ने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया। हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से आरक्षण के समर्थन में रहा है, लेकिन कुछ लोग झूठ फैलाते हैं कि संघ आरक्षण के खिलाफ है। मोहन भागवत ने कहा, संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है। कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। कह रहे हैं कि संघ के लोग अंदर को आरक्षण के खिलाफ हैं, लेकिन बाहर नहीं बोलते हैं।
मोहन भागवत ने कहा कि संघ की राय है कि जब तक जरूरत हो तब तक आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए। भागवत का यह बयान ऐसा समय आया है जब देश में आम चुनाव हो रहे हैं और विपक्ष के बार बार भाजपा और आरएसएस पर आरक्षण विरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे भाजपा को चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव में आरक्षण का मुद्दा एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बन सकता है। उल्लेखनीय है की आरक्षण के मुद्दे पर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का रुख आरम्भा से ही विवादों में रहा है।