मुलताई से मतदान करने के बाद चुनावकर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग से EVM / VVPAT को पहुंचा था नुकसान।
बैतूल। बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड के चार केन्द्रों पर पुनर्मतदान होगा, इस आशय का प्रस्ताव रिटर्निंग अधिकारी ने रिपोर्ट के साथ बनाकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा हैं। ज्ञात हो की मंगलवार को देर रात लगभग साढ़े 11 बजे मुलताई विकासखंड में आने वाले ग्राम गौला के पास छह लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक आग लग गई थी। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में 4 मतदान केन्द्रों की निर्वाचन सामग्री क्षतिग्रस्त हुई थी जिनमे ईवीएम तथा वीवीपेट मशीने भी शामिल थी।
इस पुरे घटनाक्रम को लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने रक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी थी। इसके आधार पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग को मुलताई के चार पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान कराने का प्रस्ताव भेजा है।
बैतूल के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दी गई है। इन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के संबंध में आयोग के द्वारा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी है यह तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि इस मामले में साईंखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक टीम के द्वारा बस की जांच की जाएगी। बस में 36 लोग सवार थे।
मुलताई एसडीओपी करेंगे मामले की जांच
निर्वाचन कार्य में लगी बस में आग लगने की घटना पर पुलिस ने साईं खेड़ा थाने में पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल की रिपोर्ट पर आगजनी का मामला दर्ज किया है। उक्त मामले में मुलताई एसडीपीओ सुरेश पाल को जांच सौंपी गई है। उधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बताया कि हमने कलेक्टर से चर्चा कर किस केंद्र की मशीनें जल गईं हैं इसकी जानकारी मांगी है। घटना की जांच कराने की मांग भी की है।
निर्वाचन केंद्रों पर यह थी मतदान की स्थिति
आगजनी की घटना में बस पूरी तरह से जलाकर खाक हो गई, लेकिन समय रहते सभी मतदानकर्मी सकुशल बस से बाहर निकलने में सफल रहे, जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में जिन छह मतदान केंद्रों के दल वापस लौट रहे थे उनमें मतदान केंद्र 275 रजापुर रैयत में कुल 1039 मतदाताओ में से 811 ने मतदान किया था। मतदान केंद्र 276 डूडर रैयत में कुल 603 मतदाताओं में से 470 ने मतदान किया। गेंहू बारसा एक मतदान केंद्र 277 में कुल 985 मतदाता में से 796 ने मतदान किया है। गेंहू बारसा दो मतदान केंद्र 278 में कुल 811 मतदाता में से 713 ने मतदान किया है। मतदान केंद्र 279 कुंदा रैयत में 727 मतदाताओं में से 565 ने मतदान किया। मतदान केंद्र 280 चिखली माल में कुल मतदाता 668 में से 480 ने मतदान किया था।