उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के डॉ. संजीव बालियान को चुनाव हरा दिया है। अप्रत्याशित रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र सरधना में मात्र 45 वोटों से चुनाव हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान भावुक हो गए, अपने नेता की इस हालत को देख मतगणना केंद्र पर मौजूद उनके समर्थक भी भावुक हो उठे और रोने लगे। समर्थकों के रोने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें VIDEO
संजीव बालियान विधानसभा क्षेत्र सरधना में केवल 45 मतों से हार गए। उसके बाद उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। सपा के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को 80 हजार 826 व संजीव बालियान को 80 हजार 781 वोट मिले।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

24 हजार 672 वोटों से हारे संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान को 24 हजार 672 मतों से हराया है। मलिक को 4,70,721 वोट मिले, बालियान को 4,46,049 लोगों ने वोट किया। बीएसपी के दारा सिंह प्रजापति को 1,43,707 वोट मिले, बीएसपी तीसरे स्थान पर रही।