चंडीगढ़ से संजय टंडन, आसनसोल से एसएस अहलूवालिया और मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर करेंगे मुकाबला
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार को कुल 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है। इसमें यूपी से सात नाम शामिल है। चंडीगढ़ से संजय टंडन नाम फाइनल हुआ है। वहीं, यूपी की बात करें तो मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज, गाजीपुर से पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलुवालिया पर भरोसा जताया गया है।
सूची में 9 उम्मीदवारों में आठ नए नाम हैं। पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। बीजेपी ने इस सीट पर एसएस अहलूवालिया को उतारा है। इस सीट पर भाजपा का मुकाबला टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। इस सीट पर पहले भोजपुरी ऐक्टर पवन सिंह को उतारा गया था लेकिन, उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए भाजपा को टिकिट लौटा दिया था।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

पीएम मोदी आज करेंगे तमिलनाडु में रैली
पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में एमके स्टालिन के गढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम का वेल्लोर में भी कार्यक्रम तय किया गया है। यहां सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतेजाम किए गए हैं। तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्ना मलाई ने कहा कि पीएम मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने चेन्नई में एक रोड शो भी किया। इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चुनावी रैली को संबोधित किया था।
2024 लोकसभा चुनाव के लिए 7 फेज में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। देशभर में चुनाव की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी। आम चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। 4 जून को मतगणना होगी, इसके बाद देश की नई सरकार का ऐलान होगा।