Rajasthan royals vs Lucknow super giants शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 रन के अंतर से हराकर लगभग गंवा चुके मैच को जीत लिया। एलएसजी के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर राजस्थान के जबड़े से उनके ही घर पर जीत छीन ली। एक ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को चलता करके आवेश ने लखनऊ की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन नहीं बनाने दिए। 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 विकेट पर 178 रन बना सकी। इसके पूर्व जवाबी पारी खेलने उतरे वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई और जीत की राह पर टीम को पहुंचा दिया। लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी पलट गई और लखनऊ ने सीजन की पांचवीं जीत हासिल कर ली और अंक तालिका में 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया। आवेश खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। राजस्थान के लिए यशस्वी ने सबसे ज्यादा 74(52), रियान पराग 39(26) और डेब्यूटेंट वैभव सूर्यवंशी ने 34(20) रन की पारी खेली।
प्रतिदिन अपने मोबाइल पर ताजा खबरे, दैनिक पंचांग और राशिफल अपडेट के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे और संवाद24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
लखनऊ ने बनाए 5 विकेट पर 180 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ के लिए सबसे 66 रन की पारी एडेन मार्करम और आयुष बदोनी ने खेली। इसके अलावा अब्दुल समद ने आखिरी ओवरों में 10 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेलकर टीम को 180 रन तक पहुंचा दिया। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन बल्ले से नाकाम रहे। मार्श 4 और पूरन 11 रन बना सके। ऋषभ पंत का बल्ला फिर खामोश रहा। वो 3 रन की पारी खेल सके। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट वनिंदु हसरंगा ने लिए। 1-1 विकेट जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने लिए।