IPL 2024 RR vs RCB Eliminator: राजस्थान की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु का IPL 2024 में थमा सफर

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 एलिमिनेटर चार विकेट से जीता। आरआर को मिला था 173 रन का लक्ष्य।

अहमदाबाद। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में धमाकेदार एंट्री की है। आरआर ने बुधवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से धूल चटाई। आरसीबी का सफर समाप्त हो गया है। आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 173 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। आरआर की 24 मई को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत होगी। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसकी फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से टक्कर होगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर ने अच्छा आगाज किया। यशस्वी जायसवाल और कोहलर-कैडमोर ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कैडमोर ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। यशस्वी फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करने के बाद 45 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल हैं। कप्तान संजू सैमसन (13 गेंदों में 17) बड़ी पारी नहीं खेल सके। ध्रुव जुरेल 8 रन बनाने के बाद 14वें ओवर में रन आउट हो गए। राजस्थान को अंतिम 18 गेंदों में 19 रन की दरकार थी। 

लग रहा था कि रियान पराग (26 गेंदों में 36, दो चौके, दो सिक्स) और शिमरोन हेटमायर (14 गेंदों में 26, तीन चौके, एक सिक्स) राजस्थान को जिताकर लौटेंगे लेकिन मोहम्मद सिराज ने दोनों को 18वें ओवर में अपना पवेलियन भेज दिया। एक पल को लगा कि आरसीबी की मैच में वापसी हो गई है। लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 19वां ओवर करना आए फर्ग्यूसन की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाकर आरआर का विजयी परचम फहराया। पॉवेल 16 रन बनाकर नाबाद रहे। फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन के खाते में एक-एक विकेट आया।

इससे पहले, आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 172/8 का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की ओर से आवेश खान ने तीन, आर अश्विन ने दो जबकि ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए। आरसीबी के लिए रजत पाटीदार (32 गेंदों में 34, दो चौके, दो छक्के) ने सर्वाधिक रन बनाए। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरी ने सधी शुरुआत की। विराट कोहली (24 गेंदों में 33, तीन चौके, एक छक्का) और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 14 गेंदों में 17, दो चौके, एक सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की।

पाटीदार ने कैमरून ग्रीन (21 गेंदों में 27, दो चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप की। ग्लेन मैक्सवेल का खाता नहीं खुला। अश्विन ने 13वें ओवर में ग्रीन और मैक्सवेल को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। आवेश ने 19वें ओवर में महिपोल लोमरोर (17 गेंदों में 32, दो चौके, दो सिक्स) को आउट किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। कर्ण शर्मा ने 5 रन बनाए। स्वप्निल सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री की थी। एक समय डुप्लेसी ब्रिगेड 10वें स्थान पर थी लेकिन चमत्कारिक प्रदर्शन करके चौथे स्थान पर पहुंची थी।

रविचंद्रन अश्विन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने चार ओवर 19 रन देते हुए किफायती गेंदबाजी की और दो अहम विकेट चटकाए। अश्विन ने कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैकस्वेल को लगातार गेंदों पर आउट कर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!