IPL 2024- 22 मार्च से शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, यहां देखे आईपीएल का फुल शेड्यूल !

आईपीएल का 17वां सीजन नजदीक ही है।आगामी 22 मार्च से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। हालांकि भारत में होने जा रहे लोकसभा आम चुनाव 2024 के चलते बीसीसीआई ने फ़िलहाल आधा ही कार्यक्रम घोषित किया है। बचा हुआ शेड्यूल शीघ्र घोषित किया जाएगा।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टाटा आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की गयी। पहले कुल 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

सीजन 2024 का पहला मैच:

गत चैंपियन सीएसके 22 मार्च को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आरसीबी की मेजबानी करेगी। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। एमएस धोनी की सीएसके आईपीएल 2024 के पहले मैच में विराट कोहली-स्टारर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी।

आईपीएल 2024 कहाँ प्रसारित होगा?

आईपीएल 2024 के टीवी प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। टीवी पर मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये मुकाबले जियो सिनेमा पर देखे जा सकते हैं। जियो सिनेमा पर मुकाबले फ्री में प्रसारित होंगे।

देखे कब है आपकी फेवरेट टीम का मैच … आईपीएल 2024 का शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!