देश में अघोषित इमरजेंसी लागू: तेजस्वी यादव ; आज देश कठिन दौर से गुजर रहा: महबूबा मुफ्ती
दिल्ली में विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ में शामिल नेताओं ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को घेरते हुए मोदी सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ जमकर भाषण दिया और लोगों से अपील की कि वो लोकसभा चुनावों में “गणतंत्र और संविधान बचाने के लिए” बीजेपी की ख़िलाफ़ वोट करें।
दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे, वामपंथी पार्टियों की ओर से सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी से तेजस्वी यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान, जेएमएम की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, रविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आदि कई ‘इंडिया गठबंधन’ के नेताओं ने शामिल होकर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की।
देश में अघोषित इमरजेंसी लागू: तेजस्वी
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है। देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है। जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है। नफरत की राजनीति की जा रही है। हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले। जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है। वे (भाजपा) लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है। देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है।
देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का निजीकरण कर दिया, हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया, आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है। मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे।”
आज देश कठिन दौर से गुजर रहा: मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। लोगों को बिना किसी जांच के जेल में डाला जा रहा है। यह ‘कलयुग का अमृत काल’ है। मैं ”उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में बात नहीं कर रही हूं, मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों के बारे में बात कर रही हूं। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है। मैं, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, तीनों पूर्व सीएम नजरबंद हैं।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

सरकार किसानों को आतंकी मानती है, उन्हें दिल्ली आने से रोकती – उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसी सरकार जो किसानों को आतंकी मानती है, उन्हें दिल्ली आने से रोकती है, ऐसी सरकार को दिल्ली में आने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार देश के लिए हानिकारक है। इसे हटाना जरूरी है।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब उनका (बीजेपी का) सपना 400 (सीटें) पार करने का है। अब समय आ गया है कि एक पार्टी और एक व्यक्ति का सरकार को जाना होगा। हम यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं हैं, हम यहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए हैं। भाजपा ने उन लोगों को धोया, जिन पर उन्होंने कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने उन्हें वॉशिंग मशीन में धोया और उन्हें साफ कर दिया। कैसे भ्रष्टाचारियों से भरी पार्टी सरकार चला रही है? ऐसी पार्टी यानी भाजपा इस रैली को ठगों की रैली कह रही है।
भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा INDIA गठबंधन – येचुरी
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा आज पैदा हुई है जो यहां मौजूद है। ये ऊर्जा भारत के संविधान और लोकतंत्र को जीत दिलाएगी और तानाशाही की ताकतों को हरवाएगा।”
TMC भी विपक्षी गठबंधन के साथ
टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भारत गठबंधन का हिस्सा थी, है और रहेगी। यह भाजपा बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है।
खबर जारी है ……..