IND vs ENG: राजकोट टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, गेंदबाजों के कहर के बाद, यशस्वी-शुभमन ने अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे।

राजकोट । भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैण्ड पर अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है, आज के दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर 322 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 104 रन बनाकर जायसवाल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर रोक दी। भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत 126 रन की बढ़त के साथ की। 

टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. उसने 322 रनों की बढ़त बना ली है। स्टंप्स के समय शुभमन गिल 65 रन बनाकर और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। इसके पूर्व शतकवीर यशस्वी दिन के खेल समाप्ति के कुछ देर पहले पीठ में दर्द की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे, उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बना। दूसरी पारी में रजत पाटीदार जीरो पर आउट हुए,  इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए थे। इंग्लैंड के लिए जो रूट और टॉम हार्टली ने एक-एक विकेट लिया, राजकोट टेस्ट में अब दो दिन शेष हैं, भारत के पास अभी 8 विकेट हैं. उसने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त भी बना ली है, ऐसे में  इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट में वापसी की राह अब कठिन हो गई है।

जबाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैण्ड की टीम ने जिस आक्रमक अंदाज में शुक्रवार को बल्लेबाजी की थी उससे इंग्लैण्ड बड़े स्कोर की और बढ़ते दिख रहा था, दुसरे दिन के खेल समाप्ति पर इंग्लैंड 2 विकेट के नुकसान पर ओपनर बेन डकेट के तेज तर्रार शतक की मदद से 207 रन बना चुका था। इंग्लैंड ने आज दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया और 112 रन बनाने में ही बाकी बचे आठ विकेट गंवा दिए। अश्विन के बिना उतरी टीम इंडिया के बाकी गेंदबाजों ने पूरा जोर लगा दिया और उनकी कमी नहीं खलने दी। दो सत्र में ही इंग्लैंड की पूरी टीम को निपटा दिया। शुक्रवार को जब बेन डकेट और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, तो किसी ने नहीं सोचा था कि इतने कम टोटल पर इंग्लिश टीम ऑलआउट हो जाएगी।

तीसरे दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैण्ड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 290 रन बना लिए थे। लंच के समय कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन और बेन फोक्स छह रन बनाकर नाबाद थे। अश्विन के बिना चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम को आज के पहले सत्र में उनकी कमी नहीं खली। इस सत्र में इंग्लैंड ने 26 ओवर में 83 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाए। इसमें जसप्रीत बुमराह को एक विकेट और कुलदीप के दो विकेट शामिल हैं। बुमराह ने रूट (18) को पवेलियन भेजा। वहीं, कुलदीप ने बेयरस्टो को खाता नहीं खोलने दिया। साथ ही शतकवीर बेन डकेट को पवेलियन भेजा। डकेट 153 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की दूसरी पारी में यशस्वी और शुभमन के बीच 155 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया ।

तीसरे दिन लंच के बाद इंग्लैंड को लगातार दो गेंद पर दो झटके लगे हैं। इंग्लैंड की पारी के 65वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया था। वह 41 रन बना पाए थे। इसके अगले ओवर यानी 66वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स को रोहित के हाथों कैच कराया। फोक्स 13 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद भारत के गेंदबाजो ने इंग्लैण्ड पर शिकंजा कसते हुए 314 के स्कोर पर इंग्लैंड के दो और झटके दिए। सिराज ने रेहान अहमद को क्लीन बोल्ड किया। वह छह रन बना सके। इसके अगले ही ओवर में जडेजा ने टॉम हार्टले को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया। 72वें ओवर की पहली गेंद पर मो. सिराज ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी को 319 रन पर समेट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!