IND vs ENG : 5 वें टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी, भारतीय टीम में दो बदलाव, देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू

धर्मशाला। आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान बुधवार को ही कर दिया था। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की एंट्री हुई है। वहीं, भारत के लिए देवदत्त पडिक्कल डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें रजत पाटीदार की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन का यह 100वां मैच है। कप्तान रोहित ने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। पडिक्कल के अलावा जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। उन्हें आकाश दीप की जगह शामिल किया गया है। रोहित ने कहा कि रजत को बुधवार शाम प्रैक्टिस करते हुए चोट लग गई थी।

अश्विन-बेयरस्टो का 100 टेस्ट, दोनों को मिली स्पेशल कैप

भारतीय टीम की तरफ से स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। दोनों अपने 100वें टेस्ट को खास और यादगार बनाना चाहेंगे। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो को स्पेशल टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!