रांची। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इतिहास में पहली बार जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। भारत को चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे रोहित सेना ने 61 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाते हुए मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली। 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल 124 गेंदों में 2 छक्के के दम पर 52 और ध्रुव जुरेल 77 गेंदों में 2 चौके के दम पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इंग्लिश खिलाडियों ने चले कई दांव, भारतीय खिलाडियों ने दिया करारा जबाब

चौथे दिन अपनी निश्चित हार देखकर अंग्रेज खिलाड़ियों ने हार देखकर भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कई बार बिना बात के अपील करते दिखे। तो वही जेम्स एंडरसन रोहित शर्मा से भिड़ते नजर आए, इस मैच में बेन फोक्स का विवादित टप्पा कैच भी छाया रहा, जो उन्होंने यशस्वी जायसवाल का लपका था। बहरहाल कई दिग्गज सीनियर खिलाड़ियों के बिना इंग्लिश टीम से लोहा लेने वाली युवा भारतीय टीम ने इंग्लैण्ड के हर दांव को धत्ता बताते हुए सीरीज में निर्णायक बढ़त लेते हुए सीरीज में अजेय हो गई है।
16 रन बनाने में खोए 3 विकेट, गिल और ध्रुव ने संभाला मोर्चा

अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सकारात्मक शुरुआत की। रोहित ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर लॉन्ग ऑन में छक्का जड़ा। दूसरे छोर पर बशीर ने गेंद संभाली। रोहित और जायसवाल ने सहज होकर स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को रन बनाए। रोहित ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नौ हजार रन भी पूरे कर लिये। दोनों को आसानी से खेलते देख बेन स्टोक्स ने जो रूट को गेंद सौंपी जिन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए जायसवाल को आउट किया। एंडरसन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने बशीर और हार्टली से गेंदबाजी कराई। गिल स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में रन गति पर लगे अंकुश से भारतीय कप्तान रोहित भी दबाव में आ गए और हार्टली की बाल पर विकेट के पीछे बेन फोक्स को कैच दे बैठे। इसके बाद 16 रन के भीतर भारत के 3 विकेट गिर गए। रोहित ने 81 गेंद में 55 रन बनाए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 84 रन की बड़ी साझेदारी की। जायसवाल ने 44 गेंद में 37 रन जोड़े। ऑफ स्पिनर जो रूट ने जायसवाल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। स्पिनर शोएब बशीर ने रजत पाटीदार (0) को पवेलियन भेजा। लंच के बाद रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए तो सरफराज खान अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और सिंगल-डबल्स से पारी रोटेट करते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।