टॉस जीतकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी, भारत के लिए आकाशदीप ने शुरूआती 3 विकेट लेकर मनाया डेब्यू का जश्न
रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्टों की श्रंखला का चौथा मैच शुक्रवार से रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है , टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैण्ड के 5 विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने धीमी और सधी शुरुआत की थी, 10वें ओवर तक 47 रन बना लिए थे इसी ओवर में डेब्यूटर्न आकाश दीप ने 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया, आकाशदीप ने पहले आक्रमक ओपनर बेन डकेट को 11 रन, ओली पोप को शून्य और अगले ओवर में जेक क्रॉली को 42 के स्कोर पर पवेलियन भेज कर इंग्लैंड का स्कोर 57/3 पर ला पटका, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नाबाद रूट 16 और बेयरस्टों 38 ने 52 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार लगाया।
पारी को तेजी से आगे बढाते अंग्रेज बल्लेबाजो के स्समने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन को गेंदबाजी के लिए लगाया ने अश्विन ने पहले बेयरस्टो 38 को अपना पहला शिकार बनाया, फिर रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स 3 को अपनी फिरकी के जाल में फसाया और पवेलियन की ओर चलता कर दिया। जिसके बाद अम्पायर ने लंच ब्रेक का इशारा कर दिया| वहीँ भारत के लिए आकाश दीप ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 सफ़लता अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ किस अंदाज़ में रन बनाने को देखते हैं।