IND vs ENG: राजकोट टेस्ट पर भारत को निर्णायक बढ़त, चौथे दिन लंच तक 440 रनों की लीड, टीम से वापस जुड़े अश्विन   

राजकोट । भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड पर दूसरी पारी में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है, लंच तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए, पहली पारी के आधार पर 126 रनों से आगे भारत की कुल बढ़त 440 रनों की हो गई है।

फ़िलहाल क्रीज़ पर सरफराज़ खान (22) के साथ यशस्वी जायसवाल (149) भी शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और तेज़ी से स्कोर बोर्ड को आगे की ओर बढ़ा रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं। वहीँ इस सेशन में हुए कुल 31 ओवर जिसमे 118 रन बने और 2 विकेट भी गिरे,  हालाँकि चौथे दिन के पहले सेशन की शुरुआत भारत ने सधे अंदाज में की लेकिन कल के नाबाद शुभमन गिल (91) नर्वस नाइंटी का शिकार होकर शतक पूरा करने से बस 9 रन दूर वो दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से एक सिंगल लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। ऐसे में फिर मैदान पर आए कल के दिन बैक स्पैज़म की वजह से रिटायर हर्ट हुए बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल जिन्होंने आते ही अपने अंदाज़ में बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया।

वही दूसरी और बेहतरीन अंदाज़ में खेल रहे कुलदीप यादव (27) ने भी रेहान अहमद की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज़ खान ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बेटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढाया, चौथे दिन लंच तक भारत की कुल बढ़त 440 रनों की हो गई है, पहले सेशन में इंग्लिश गेंदबाज विकेट लेने को तरसते रहे , रेहान अहमद ने 1 विकेट निकालकर दिया। हालाँकि अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम डिकलेयर के बारे में सोचती है? या फिर अपनी लीड को और आगे बढ़ाने को देखती है?

भारतीय टीम में वापस लौटे अश्विन,  

टीम इंडिया और उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जो व्यक्तिगत कारण की वजह से टेस्ट मैच के बीच में घर लौट गए थे, रविवार को वापस टीम से जुड़ गए है, उल्लेखनीय है की रविचंद्रन अश्विन ने जारी टेस्ट के दुसरे दिन टेस्ट क्रिक्र्ट में 500 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था, उसी दिन देर शाम उनकी माँ की तबियत खराब हो जाने की सुचना पर उन्हें अपने घर लौटना पडा था , अश्विन को विशेष छुट के आधार पर टीम के साथ वापस जुड़ने की सुविधा दी गई थी, अब जब अश्विन आज के दिन के खेल में अपनी टीम के साथ फिर से जुड़ जायेंगे, नियमों के अनुसार अश्विन आते के साथ गेंदबाजी या बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!