हरदा। नूतन संवत्सरी वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय दयोदय गौशाला में पशु चिकित्सा विभाग एवं दयोदय गौशाला के संयुक्त तत्वाधान में विचार गोष्टी, वृक्षारोपण, प्याऊ का शुभारंभ व गौ माता समाधि का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने नस्ल सुधार के लिए विभिन्न उपायों और नस्ल सुधार की वर्तमान समय में आवश्यकता पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया, इस अवसर पर उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. पंकज दुबे ने उपस्थितजनों को मप्र शासन के द्वारा चलाई जा रही गौ नस्ल सुधार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए इसके मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, राजेश वर्मा, अनूप जैन अध्यक्ष गौशाला समिति ने अपने विचार व्यक्त किये।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

इस अवसर पर गौशाला परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम नीतेश बादर एवं प्याऊ का लोकार्पण शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य एसबी चौधरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोहन उन्हाले, राजेंद्र जैन, प्रदीप अजमेरा, उत्तम तेनगुरिया, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।