Harda अलग अलग सड़क दुर्घटना में 3 की मौत

जिले मे आए दिन होने वाले सड़क हादसो Road Accident के आंकड़े चिंताजनक होते जा रहे है, विगत एक पखवाड़े में लगभग 10 ऐसे हादसे हो चुके है जिनमे जान-माल की हानी हुई है, सोमवार को भी जिले में अलग अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।

सोमवार सुबह खिरकिया ब्लाक के चारुआ में ग्राम हरिपुरा निवासी एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई, घटना के समय मृतक बाजार में सब्जी खरीदने आया था, तो वही सोमवार शाम को हरदा-खिरकिया मार्ग पर एक नवयुवक की कडोला नदी के पास सड़क हादसे मे मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कांकरिया निवासी अनिल पिता लखन उम्र 28 वर्ष की कडोला नदी के पास अचेत अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त पडा हुआ था, इस दौरान वहा से गुजर रहे हेमंत चौहान निवासी ग्राम केलनपुर से काम करके लौट रहा था जिसने ऑटो की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहूंचाया, चिकित्सको ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मरचूरी मे रखवा दिया गया। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

वही देर शाम लगभग 8 बजे ग्राम उड़ा के नजदीक ड्यूटी से वापस लौट रहे एक होमगार्ड सिपाही दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।   

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खिड़कीवाला निवासी नीलेश पिता अरुण तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष हरदा जिला होमगार्ड कार्यालय मे ड्यूटी करता था। सोमवार ड्यूटी से लौटते समय करीब रात आठ बजे हरदा टिमरनी मार्ग पर उड़ा के पास घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था जिसे वहा से गुजर रहे एक कार चालक नें जिला अस्पताल पहुँचाया, जहा डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया लेकिन कुछ समय बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस नें मर्ग कायम कर मामला जांच मे लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!