वर्षा शुरू होने से पहले पूर्ण करें अधूरे निर्माण कार्य, निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
हरदा । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षा शुरू होने से पहले सभी अधूरे निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने की कार्यवाही करें। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, सेतु निगम, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में संचालित निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा प्रत्येक कार्य के लिये समय सीमा निर्धारित की।
बैठक के दौरान कलेक्टर जैन ने पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खिरकिया, करताना एवं अबगांव कला में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल 15 जून से पहले हर हाल में पूर्ण करें ताकि नये शिक्षा सत्र में विद्यार्थी नये भवन में अध्ययन कर सकें। कलेक्टर जैन ने लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्यारंटी अवधि वाली सड़कों की रिपेयरिंग ग्यारंटी पीरियड में संबंधित निर्माण एजेन्सी कराते रहें ।