हरदा। जिले की प्रजापति समाज की हंडिया इकाई के सदस्यों ने सोमवार को पूर्व मंत्री और विधायक कमल पटेल Kamal Patel से मुलाक़ात कर समाज के लिए नव-निर्मित मांगलिक / सामुदायिक भवन के तैयार हो जाने के उपरान्त आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने कहां की पूर्व मंत्री कमल पटेल के द्वारा किए गए सहयोग के बिना भवन निर्माण असम्भव था। उपस्थित लोगो ने पूर्व मंत्री का स्वागत कर क्षेत्र के सामाजिक लोगो की और से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

इस अवसर पर पन्नालाल प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति, मुकेश प्रजापति, सुन्दरलाल प्रजापति, दुलीचन्द प्रजापति, सतीश प्रजापति, राजू प्रजापति सहित सामाजिक सदस्य मौजूद रहे।