हरदा । जिले के हंडिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी और व्यापार में लिप्त तीन आरोपियों को ग्राम कोलीपुरा टप्पर के पास से 7 लाख कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी राजस्थान से हेरोइन लाकर हरदा में खपाने वाले थे । पकडे गए आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी मंदसौर निवासी याक़ूब खान उर्फ़ लाला एक कुख्यात तस्कर हैं । आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया हैं ।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि, हंडिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोलीपुरा टप्पर और तलाई टप्पर के बीच घेराबंदी करके 70 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा हैं । मुख्य आरोपी मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के सुरजनी निवासी याकूब खान उर्फ लाला है। आरोपी राजस्थान से हेरोइन लेकर हरदा आया था, उसे खपाने के लिए अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम भैरूपुर जा रहा था। तभी पुलिस ने तीनों आरोपियों याकूब खान उर्फ़ लाला, भैरूपुर निवासी अनिल जाट और रिजगांव निवासी भीमसिंह कोरकू को को घेराबंदी कर हिरासत में लिया है।
आरोपियों से बरामद हुई 70 ग्राम हेरोइन

पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बताया की पकडे गा आरोपियों में से याकूब के पास से 5 लाख की 50 ग्राम हेरोइन, 12 हजार का मोबाइल जब्त किया हैं, वहीं ग्राम भैरूपुर निवासी अनिल जाट के पास से 1.79 लाख की 6.9 ग्राम हेरोइन, 10 हजार का मोबाइल तथा 1 लाख रुपए कीमत की एक मोटरबाइक जब्त की है। तीसरे आरोपी भीम सिंह के पास से 1.31 लाख की 13.1 ग्राम हेरोइन मिली है। तीनों तस्करों से कुल 7 लाख रुपए कीमत की 70 ग्राम हेरोइन समेत 8.22 लाख की सामग्री जब्त की है। तीनो आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।