HARDA जल गंगा संवर्धन अभियान : जिले भर में तहत जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य जारी

हरदा । प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारम्भ किया है। इस अभियान के तहत हरदा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने हरदा शहर के उड़ा वार्ड स्थित कालू बाबा की समाधि स्थित बावड़ी की साफ-सफाई व गहरीकरण कार्य में श्रमदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे भी मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह बावड़ी लगभग 500 वर्ष पुरानी है। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को बावड़ी के आसपास साफ-सफाई कराने तथा बावड़ी से कचरा व पॉलिथीन हटाकर गहरीकरण कराने के निर्देश दिये।

हरदा : पेड़ी घाट सौन्दर्यीकरण का कार्य जारी, हरदा ब्लॉक के ग्राम बूंदड़ा में कुएं का जीर्णोद्धार किया 

जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के अभियान के तहत हरदा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है। इसी क्रम में हरदा शहर में अजनाल नदी के पेड़ी घाट पर नगर परिषद हरदा द्वारा पोकलेन मशीन के माध्यम से गाद निकाल कर साफ-सफाई करने व घाट सौन्दर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के ग्राम बूंदड़ा में ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के तहत कुए का जीर्णोद्धार किया गया तथा स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत करनपुरा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

सिराली : 100 वर्ष पुराने कुएं का किया गया जीर्णोद्धार

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर परिषद सिराली द्वारा वार्ड क्रमांक 14 रामपुरा में स्थित लगभग 100 वर्ष पुराने पुराने कुएं का जीर्णोद्धार कर पुरानी मुंडेर को हटाकर कुएं की नई मुंडेर का निर्माण कराया गया। सिराली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि लगभग 100 वर्ष पुराना यह कुआं जीर्णोद्धार के पूर्व झाड़ियों के बीच दबा हुआ था और आसपास गंदगी होने के कारण नजर भी नहीं आता था। जिले में जारी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इस पुराने कुएं के आसपास की साफ-सफाई कराकर कुए में पड़े कचरे को हटाया गया तो काफी पानी निकल आया। पानी की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जांच करा ली गई है। पानी पीने योग्य पाया गया है। अब इस कुएं से रामपुरा तथा समीप के क्षेत्र में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

खिरकिया : ब्लॉक के गांवों में की गई जल स्रोतों की साफ-सफाई  

जनपद पंचायत खिरकिया में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गोसंवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से ग्राम जामुखो, महेंद्रगांव, चिकलपाट, कुंभीखेड़ी, पड़वा, छुरीखाल, मगरिया व जामन्याखुर्द में हौज निर्माण, मरम्मत व हौज की साफ-सफाई कर पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था की गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत जटपुरामाल में जल स्त्रोतों की साफ-सफाई का कार्य किया गया तथा ग्राम पिडगांव में नाली गहरीकरण कार्य किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत टिमरनी के ग्राम गोंदागांवकला व पिपल्याकला में नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!